सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
क्षेत्रीय पुलिस की सेटिंग से होता है खेल
कानपुर नगर। जेल से छूटने के बाद हिस्ट्रीशीटर मासूम की बुक रोज मूलगंज थाना क्षेत्र में सजती है। वहां रोज लाखों की हार-जीत होती है। मासूम के जुएं के खेल में हर रोज कई थाना क्षेत्र के अपराधी जुआ खेलने आते हैं। यह जुआ पुलिस की सेटिंग से होता है।
सूत्रों की माने तो मासूम के जुएं में अनवरगंज, हरबंसमोहाल, मूलगंज, बेकनगंज, बजरिया, कल्याणपुर सेमत कई इलाके के अपराधी आते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही मासूम को कर्नलगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके पास से जिले के कई अपराधियों के मोबाइल नंबर मिले थे।