सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। फीलखाना थाना क्षेत्र में सोमवार दिन रात बेकाबू कार ने एक रिक्श सवार को टक्कर मार दी। रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार सवार को पकड़ने का प्रयास किया। आरोपी ने सिपाही को भी टक्कर मार दिया। जिससे सिपाही घायल हो गया। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फीलखाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने आरोपित कार सवार को थाने से ही जमानत दे दी।
मूल रूप से रायबरेली जिले के बालभद्र खेड़ा निवासी दीपू 40 वर्षीय फूलबाग के पास रहकर रिक्शा चलाता था। परिवार में पत्नी लक्ष्मी तीन बेटी वह दो बेटे हैं। पत्नी ने बताया कि सोमवार की रात दीपू घर का सामान लेने रिक्शा लेकर गया था। रिक्शे में पीछे बेटा दिव्यांशु बैठा था। तभी तेज रफ्तार कार सवार ने रिक्शे में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर गए और कर सवार ने दीपू के ऊपर से कार निकाल कर भाग गया। यह देखकर वहां खड़े सिपाही ने कार सवार का पीछा किया। कार सवार ने सिपाही को भी टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। कुछ दूर पर पुलिस ने कार सवार को पकड़ लिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली। और आरोपी को थाने से ही जमानत दे दी।