सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। बिल्हौर पुलिस ने 24 घंटे में लापता युवती को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर युवती को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि युवती 6 जनवरी की शाम लगभग 6:30 बजे कंबल लेने के लिए बिल्हौर आई थी। वहां से लापता हो गई। परिजनों ने तलाश किया ,लेकिन उसका पता नहीं चला। अंत में परिजनों ने बिल्हौर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर युवती को साकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं थी।