सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। कानपुर नगर में सर्दी का कहर बरकरार है। मंगलवार को स्वरूप नगर पुलिस ने सर्दी के चलते गरीबों को कंबल वितरण किये। डीसीपी सेंट्रल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने इसका शुभारंभ किया। वहीं साथ में एसीपी आईपी सिंह व स्वरूप नगर कोतवाल सूर्यबली पांडे, दरोगा कुलदीप, दरोगा रवि कुमार समेत थाने का फोर्स मजबूत था। कोतवाल ने बताया कि लगातार हो रही सर्दी को देखते हुए गरीबों को कंबल वितरण करने का निर्णय लिया। कोतवाल ने बताया कि यह पहला कानपुर जिले की शुरुआत है।