सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। स्वरूप नगर पुलिस ने बुधवार को चोरी के माल के साथ युवक को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करने के बाद उसे जेल भेज दिया।
स्वरूप नगर कोतवाल सूर्यबली पांडे ने बताया कि खैराबाद वाली गली में महिला छात्रावास से चोर ने एक टैबलेट व रुपए चोरी किए थे। पीड़िता ने स्वरूप नगर थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने मामले की जांच की। गली और सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोरी करते हुए देखा गया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गंगा घाट थाना क्षेत्र के देवारा कला निवासी धीरू सिंह उर्फ रोहित है। इस पर गंगा घाट मैनपुरी कानपुर सहित कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।