सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गजरा गांव में बीते मंगलवार की देर रात घरेलू कलह से आजिज एक युवक ने घर के अंदर कमरे में छत के कुंडे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। वहीं सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। जिस के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र के रामपुर गजरा गांव निवासी 34 वर्षीय गौरव उर्फ गुड्डन तिवारी घन श्याम कटरा सचेंडी कानपुर नगर स्थित एक बिस्किट फैक्ट्री में मजदूरी करता था। लेकिन वह शराब पीने का शौकीन था जिससे आसपास पड़ोस के साथ घर में आये दिन कलह होती रहती थी।जिससे नाराज होकर उसकी पत्नी रिया बीते दिनों अपने मायके फतेपुर रोशनाई चली गई थी जिससे वह परेशान था। बीते मंगलवार की रात सभी लोंग खाना खा पीकर सोने चले गए। वह भी अपने कमरे में सोने चला गया। उसने देर रात कमरे के अंदर छत के कुंडे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने जब जिंगले से झांककर अंदर देखा तो विनय का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। जिससे घर में कोहराम मच गया। घटना से मृतक की पत्नी रिया मां रानी व बहन निशा का रोकर बुरा हाल था। मृतक के भाई मोनू तिवारी की सूचना पर पहुंचे भाऊपुर चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह चौहान ने घटना की छानबीन की। वहीं फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। इस बावत कार्यवाहक कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया गृह कलह होने के चलते युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आयी है। शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।