![](https://www.saharanewstoday.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20231222-WA0016-1-1024x503.jpg)
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। कलंक्टरगंज पुलिस ने बुधवार को चोरी के माल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया।
कलंक्टरगंज कोतवाल ललित कुमार ने बताया कि बीते 6 जनवरी को सिविल लाइन बाबा घाट निवासी अंकुर गुप्ता की एक्सप्रेस रोड की दुकान पर चोरी हुई थी। पीड़ित ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब से पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। कोतवाल ने बताया कि बुधवार की रात पुलिस क्षेत्र में ग्रस्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके से दबोच लिया। पुलिस सभी को पड़कर थाने ले आई। पुलिस को आरोपियों के पास से चोरी किए गए रुपए व तीन मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि पकड़े गएं आरोपी सार्थक वर्मा फीलखाना थाना क्षेत्र के सिरकीमोहाल का रहने वाला, रवि कश्यप तपेश्वरी मंदिर फीलखाना, सनी वर्मा रामनारायण बाजार फीलखाना का रहने वाला है। पुलिस ने तीनों का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया।