सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के झांसी और कानपुर हाइवे पर घने कोहरे के कारण एक ट्रक पलट गया। जिससे ट्रक चालक घायल हो गया। घायल चालक को राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिचोर गांव निवासी साहब सिंह द्वारा घटना के बावत जानकारी देते हुए बताया गया कि उनके मित्र रंजीत यादव (35 वर्ष) शिवपुरी से ट्रक लेकर कानपुर की ओर जा रहे थे। घने कोहरे के कारण झांसी और कानपुर हाइवे पर छतेनी गांव के पास अचानक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया। जिसमें ट्रक चालक घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने सी एच सी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने घायल चालक का प्राथमिक उपचार किया। इस घटना ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है।खासकर कोहरे के मौसम में।