सहारा न्यूज टुडे सुनील तिवारी
कानपुर नगर। महाराजपुर क्षेत्र में एक युवती को नौकरी का झांसा देकर दो लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
बताया जाता है कि उन्नाव की रहने वाली एक युवती को नौकरी का झांसा देकर दो लड़कों ने उसे रामादेवी चौराहे पर बुलाया। उसे दिन भर इधर-उधर घूमते रहे। शाम को दोनों युवक युवती को सुनसान वाले जगह पर ले गए। जहां दोनों ने युवती के साथ गैंगरेप किया। युवती की हालत बिगड़ने पर आरोपी छोड़कर भाग गए। युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। पिता ने महाराजपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पिता ने पुलिस को बताया कि उसे दीपक नाम के एक युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर उसे रामादेवी बुलाया था। वह दीपक अपने साथी सूरज के साथ उसे ऑटो में बैठकर रामा देवी से चकरी ले गया इसके बाद दोनों से महाराजपुर थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने पिता को मेडिकल के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है।