सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। सजेती थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मां बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कुआं खेड़ा गांव निवासी अखिलेश पाल 28 अपनी मां श्याम पाल 65 वर्ष को बाइक से खेत ले जा रहा था। भोगनीपुर चौडगरा मार्ग पर कुआं खेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वैन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों मां बेटा सड़क पर जा गिरे। भागने के चक्कर में चालक ने वाहन को मां बेटे के ऊपर से निकाल दिया। जिसे दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसा देखकर आसपास के लोग आ गए। भीड़ को आता देख चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। इस बीच किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर हादसे की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सजेती कोतवाल कमलेश राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।