सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। पनकी पुलिस ने पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपियों के पास से लूट की रकम और तमंचा और कारतूस मिले हैं। पुलिस ने सभी का मेडिकल करने के बाद जेल भेज दिया।
पनकी कोतवाल मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि कल्याणपुर निवासी हीराप्रसाद पनकी रतनपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर मैनेजर है। मैनेजर 30 दिसंबर को 78000 कैश लेकर मालकिन के घर रतनपुर जा रहे थे। तभी पनकी मंदिर के पास एक बाइक से तीन बदमाश आए। चाकू से बैग काटकर 78000 की नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने राहगीरों की मदद से पनकी थाने में घटना की जानकारी दी। लूट की सूचना पनकी कोतवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित मैनेजर से पूछताछ कर रिपोर्ट दर्ज की। पनकी पुलिस में शुक्रवार को लूट करने वाले चारों लुटेरों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से लूट की रकम, तमंचा और कारतूस मिला। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पनकी रतनपुर निवासी राहुल उर्फ़ मलखान, मंधना बिठूर निवासी अंकित कुमार, गोविंद नगर जी ब्लॉक कच्ची बस्ती निवासी शुभम और रवि राजपूत को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को चारों का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया।