सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। पनकी में शुक्रवार देर रात अमीन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पनकी गंगागंज निवासी योगेंद्र सिंह बिल्हौर में अमीन पद पर तैनात है। परिवार में पत्नी रीना और दो बच्चे हैं। पत्नी रीना ने बताया कि योगेंद्र का गोविंद नगर निवासी एक महिला से दोस्ती थी। इस बात की जानकारी जब पत्नी को हुई तो पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा। आए दिन के विवादों से परेशान रीना मायके चली गई। वहां बच्चों के साथ किराए के मकान पर रहने लगी। 5 दिन पहले रीना अपने घर गई थी। रीना ने इस बात की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी। जब रीना के मायके वालों ने पति से बातचीत की तो वह परेशान हो गया। रीना ने बताया कि मायके वालों के बात करने के बाद से वाह परेशान चल रहे थे। शुक्रवार की देर रात कमरा अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अमीन कमरे से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।