सहारा न्यूज टुडे सुनील तिवारी
कानपुर नगर। सचेंडी में रविवार सुबह गैस टैंकर और पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गई। टक्कर लगने से गैस टैंकर से गैस निकलने लगी। यह देखकर हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। इससे हाइवे पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना पर संचेडी पुलिस व फजलगंज फायर स्टेशन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।

बताया जाता है कि घटना रविवार सुबह 7:00 बजे की है। गैस टैंकर और पिकअप में टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद टैंकर से गैस निकलने लगी। यह देखकर क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग ने लोगों से वह तक चालकों से अपील कर आग न जलाने की बात की। और वाहन चालकों से गाड़ी को बंद करने को कहा। उधर गैस कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटना को देखते हुए हाइवे पर करीब दस किलोमीटर का जाम लग गया।



