
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के हिसावा गांव निवासी एक युवक की कानपुर में मार्ग दुर्घटना से मौत हो गयी। मौत की सूचना घर पहुचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार मंगलपुर थाना क्षेत्र के हिसावा निवासी वर्षीय बृज किशोर पांडेय कानपुर में लोहा फैक्ट्री मे मजदूरी करता था। उसकी पत्नी राज कुमारी की बीमारी के कारण विगत वर्ष मौत हो गई थी। कोई संतान न होने के कारण अपना जीवन मां के साथ रहकर व्यतीत कर रहा था। तीन दिन पहले वह घर आया था। सोमवार को वह कानपुर जाने के लिए निकला था। सिंकदरा से वह डीसीएम में बैठकर कानपुर जा रहा था। नौबस्ता कानपुर में ट्रक व डीसीएम की भिड़ंत मे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना नौबस्ता पुलिस ने परिजनों को दी। सूचना पाते ही मृतक की मां मनोरमा बदहवास हो गई। वही भाई अवध किशोर अवध नारायण अखिलेश बहिन ममता आदि का रो-रोकर कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि कानपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया जा रहा है।