
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा से विश्वविद्यालय के हॉस्टल काउंसिल के छात्रों के साथ चीफ वार्डन डॉक्टर सर्वेश मणि त्रिपाठी, असिस्टेंट चीफ वार्डन डॉक्टर धनंजय डे एवं डॉ0 सोनी गुप्ता तथा समस्त महिला व पुरुष छात्रावासों के वार्डन व स्टूडेंट काउंसिल के छात्रों ने मिलकर 1000 लोगों को खिचड़ी वितरित करने का कार्य किया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ विश्वविद्यालय परिसर में स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर से किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अंदर मंदिर व फार्मेसी विभाग के पास तथा स्टेडियम में कार्यरत समस्त मजदूरों व कारीगरों को खिचड़ी वितरित की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय के बाहर मेट्रो स्टेशन के पास कार्यरत मजदूरों को, मकड़ी- खेड़ा पत्रकारपुरम व चिड़ियाघर के पास अनेक मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को खिचड़ी प्रदान की गई। इस प्रकार कुल मिलाकर 1000 लोगों को खिचड़ी दी गई। छात्रों ने अत्यंत उत्साह के साथ हेलीपैड में पतंग उड़ाई व पारंपरिक परिधान में छात्रावासों में खिचड़ी का आनंद उठाया। इस कार्यक्रम में समस्त वार्डन डॉ0 पुष्पा मेमोरिया, डॉ0 ऋचा शुक्ला, डॉक्टर तनुजा भट्ट, डॉ0 प्रियंका मौर्या, डॉ0 निमिषा सिंह, मयूरी सिंह, डॉ0 लक्ष्मण कुमार, डॉ. डी. के. सिंह एवं डॉ0 अरूण कुमार समेत शिवांक शुक्ला, दिव्यांशु, हिमांशु, यश शर्मा, अभिषेक त्रिपाठी आदि भी उपस्थित रहे। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में इस सामाजिक कार्यक्रम से न सिर्फ यह परिलक्षित हुआ कि विश्वविद्यालय अपनी परंपराओं के लिए कितना जागरुक है बल्कि छात्रों को भी एक साथ मिलकर समाज के लिए कुछ करने का अवसर प्राप्त हुआ।