
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। घना कोहरा अब जानलेवा हो चला है बीती रात सिकंदरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवार तीन युवक हाईवे किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए। इसके बाद गंभीर रूप से घायल होकर हाईवे पर गिर पड़े। इसमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को गंभीर हालत में नेशनल हाईवे की एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसा कोहरे के कारण विजबिलटी कम होने से हुई। दो युवकों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची सिकंदरा पुलिस ने मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौसम परिवर्तन के साथ बढ़ा घना कोहरा अब जानलेवा साबित हो रहा है। घने कोहरे के कारण सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीती रात भी सिकंदरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर डुबकी गांव के सामने बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई।डेरापुर थाना क्षेत्र के कांधी का निवासी सूरज 17 पुत्र रामचंद्र अपने साथी राजेश यादव पुत्र लालता यस कुमार पुत्र केशराम के साथ किसी काम से मुंगीसापुर कस्बा गए थे। वापस लौटते समय सिकंदरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे डुबकी गांव के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार बाइक सवार तीनों युवक घने कोहरे के कारण सामने खराब खड़े ट्रैक्टर ट्राली में टकरा गए। इससे नव युवकों की बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वह तीनों ही नेशनल हाईवे रोड पर गिर पड़े जिस कारण से वह तीनों किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इसमें राजेश यादव और यस कुमार दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इनका साथी सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नेशनल हाईवे से एंबुलेंस के द्वारा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। दूसरी तरफ हादसे की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। और हाईवे पर रक्त रंजित हालत में पड़े शव को देखकर कोहराम मच गया। इस दौरान उत्तेजित ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया तो कुछ देर के लिए पुलिस बैक फुट पर आ गई। कुछ देर में ही कोतवाल सिकंदरा महेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर उन्हें समझाया इसके बाद परिजन व ग्रामीण शांत हुए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शवो का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जबकि मेडिकल कॉलेज में सूरज की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद किसी अनहोनी की आशंका के चलते मौके पर सिकंदरा व डेरापुर पुलिस मौके पर तैनात रही। थाना अध्यक्ष सिकंदरा महेश कुमार ने बताया कि दोनों मृतक डेरापुर थाना क्षेत्र के कांधी के रहने वाले है। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार बाइक सवार घने कोहरे के कारण हाईवे किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए हैं। इससे सर्दी के मौसम में गंभीर चोट लगने से दो की मौत हो गई है। एक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।