
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के रंजीतपुर के मजरा अकेलवा गांव में गुरुवार को एक युवक ने गृह कलह से तंग आकर घर के अंदर कमरे में धन्नी से रस्सी के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे घर मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जॉच पड़ताल की। जबकि फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी विनय सविता (40) रनियां में एक फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी कर मां गीता, पत्नी लाली व तीन पुत्रियों व एक पुत्र के साथ जीवन यापन करता था। लेकिन वह शराब पीने का आदी था। जिससे घर में आयेदिन कलह होती रहती थी और उससे आजिज आकर उसकी पत्नी लाली करीब 5-6 माह पहले पुत्र व पुत्रियों को छोड़कर अपने मायके चली गई थी। जिसके कारण विनय काफी दिनों से तनाव में रहता था। गुरुवार को घर सूना पाकर उसने घर के अंदर कमरे में धन्नी में रस्सी के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे घर में कोहराम मच गया। मृतक विनय की मां गीता बदहवास हो गई। जबकि पुत्री लक्ष्मी, राखी, पूर्वी का रो-रों कर बुरा हाल था। मृतक के मामा राम शंकर की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी अभिषेक चौहान ने घटना की जांच पड़ताल की। वहीं फोरेंसिक टीम ने जांच कर मौके से साक्ष्य एकत्र किए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इस बावत कोतवाली प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया गृह कलह के चलते युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।