
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। सजेती पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर दो बाइकों के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस को आरोपियों के पास लूटा गया सामान, नगदी व तमंचा कारतूस बरामद हुआ।
सजेती कोतवाल कमलेश राय ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कस्बा बरीपाल की अमौली मार्ग पर कुछ संदिग्ध लोग खड़े हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया और उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले आई। पुलिस को आरोपियों के पास से दो बाइक, लूट की रकम व सोने चांदी के आभूषण मिले। पकड़े गए लुटेरों ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले सजेती थाना क्षेत्र से एक लूट की थी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे अर्पित सिंह, रवि प्रजापति और अंश तिवारी है। यह सभी लोग सजेती थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन सभी पर घाटमपुर, सजेती व कानपुर नगर से मुकदमा दर्ज है।