
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। नवागत जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज अपरान्ह में कोषागार में अपना कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। जनहित के विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध पूर्ण कराया जाएगा, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि नगर को जाम व अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु जल्द ही एक कमेटी गठित की जाएगी। कहा कि प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किया जायेगा, जिसमें समयबद्धता का विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा व इसमें लिप्त पाये गये अधिकारी व कर्मचारी पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
श्री जे0 पी0 सिंह 1996 बैच में यू0पी0एस0सी0 भारतीय सूचना सेवा में भी चयनित हुये। साथ ही, वे 1997 पी0सी0एस0 बैच के टॉपर हैं व 2013 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी हैं। उन्होंने बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से एम0बी0ए0 भी किया हैं। कानपुर नगर के जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद तथा जिलाधिकारी देवरिया, कानपुर देहात, बागपत के पद पर भी शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।