
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
हमें लोगों की जरुरतों के अनुसार उत्पाद तैयार करने होंगे। प्रो0 विनय कुमार पाठक
आईआईटी कानपुर में आयोजित स्टार्टअप फेस्टिवल अभिव्यक्ति 2025 में विशिष्ट अतिथि के रूप में हुए शामिल
कानपुर नगर। स्टार्टअप्स को मास प्रोडक्शन पर ध्यान न देकर मास के लिए प्रोडक्ट तैयार करने चाहिए। हमें अपने उपभोक्ताओं की जरुरतों के लिए सोचना होगा कि जो भी उत्पाद है वह लोगों के साथ-साथ समाज विकास में योगदान दे सके, उसे सशक्त कर सके। इनोवेशन इस प्रकार का हो जो लोगों के समय को बचाए और उनकी जरूरत को पूरा करे। स्टार्टअप्स को अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों और अपेक्षाओं को समझने के लिए, अपने उत्पादों या सेवाओं के बारे में बेहतर विश्लेषण करना चाहिए।
यह कहना है छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक को जो आईआईटी, कानपुर में आयोजित स्टार्टअप फेस्टिवल अभिव्यक्ति-25 में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स को अपने उत्पादों या सेवाओं की मात्रा बढ़ाने के स्थान पर, अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों और अपेक्षाओं पर ध्यान देना चाहिए। स्टार्टअप्स को अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों और अपेक्षाओं को समझने के लिए, अपने उत्पादों या सेवाओं के बारे में विस्तार से विश्लेषण करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों को इनोवेशन इस प्रकार का हो जो लोगों में बदलाव ला सके। इनोवेशन प्रगति के लिए होता है तो समाज में उसका असर भी दिखाई देता है। कार्यक्रम में आईआईटी कानपुर इनोवेशन फाउंडेशन, विवि इनोवेशन फाउंडेशन के अधिकारियों समेत अन्य शिक्षण संस्थाओं के छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे।