
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। काकादेव पुलिस ने तीन साथी चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रविवार को मेडिकल कराने के बाद तीनों को जेल भेज दिया। बताया जाता है इन तीनों पर कानपुर लखनऊ समेत अन्य जिलों में भी मुकदमे दर्ज हैं।
काकादेव कोतवाल मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि रविवार को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी की तीन लोग एक-एक बैग के साथ खड़े हैं। चौकी इंचार्ज शास्त्री नगर मनोज भाटी ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों को दबोच लिया। पुलिस सभी को थाने ले आई। तलाशी के दौरान सभी के बैंग से सोने चांदी के आभूषण मोबाइल फोन वह अन्य सामान मिला। पकड़े गया आरोपी नानक सिंह, महेंद्र सिंह, कृपाल सिंह को पकड़ा है। पकड़े गए सभी लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।