
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग जगह मार्ग दुर्घटना में महिला सहित चार लोग घायल हुए राहगीरों द्वारा घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां पर उपचार के बाद दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार बरौर थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव के प्रदुम (30) और मधुकर सिंह (50) सहित मीनापुर गांव की शशि सचान पत्नी सतीश कुमार (55) एक बाइक में सवार होकर पुखरायां आ रही थी। मुंगीसापुर और बढ़ौली मार्ग पर रनिया गांव के मोड़ के पास बाइक सवार को टैक्टर ने जोरदार टक्टर मार दी। वही पर सटटी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के अजीत सिंह 20 वर्ष बाइक में सवार होकर भोगनीपुर आ रहे थे। इटावा रोड पर रेंगवा गांव के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से घायल होने पर राहगीरों के द्वारा घायल अवस्था में सीएचसी लाया गया।जहां पर ड्यूटी में तैनात डॉ0 गोविन्द प्रसाद के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद शशि सचान और मधुकर सिंह की हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।