
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे झांसी और कानपुर ट्रक में अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर शव की पहचान कराने का प्रयास करने पर देर शाम पहचान नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार हलधरपुर गांव के पास रेलवे झांसी और कानपुर ट्रक में खंभा नम्बर 1286/14-16 के मध्य अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस की सूचना मिलने पर भोगनीपुर के अमरेन्द्र प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों से शव का पहचान कराने का प्रयास किया गया। लेकिन देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है जहां पर शिनाख्त कार्यवाही के चलते शव को मर्चरी में रखवाया गया।