
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। मण्डलायुक्त के विजयेन्द्र पाण्डियन की अध्यक्षता में तहसील नर्वल के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
मण्डलायुक्त ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसलिये सभी अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करायें।
सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनायें संचालित हैं, सम्बन्धित विभाग द्वारा उसकी समीक्षा कर शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को उसका लाभ दिलाया जाए, यदि कही कोई समस्या आ रहीं है, तो उसका निस्तारण कराते हुये, लाभ दिलाना सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद के समस्त खण्ड विकास कार्यालयों, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों व समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए, इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।
आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 50 प्रकरण आये, जिनमें से पाँच प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया व चार प्रार्थना पत्रों पर मण्डलायुक्त द्वारा जाँच हेतु पृष्ठांकित किया गया। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध कराए गए प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित कराया जायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार, तहसीलदार नर्वल विनीता पाण्डेय सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।