
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष बास्केटबाल प्रतियोगिता में कानपुर टीम में हुआ चयन
23 से 26 जनवरी गोरखपुर में आयोजित होगी प्रतियोगिता
कानपुर नगर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के बीपीएस के छात्र अमित, शौर्य, धनंजय, यशजीत का चयन प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए कानपुर टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता 23 से 26 जनवरी गोरखपुर में आयोजित होनी है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि छात्रों की मेहनत और समर्पण की अच्छे खिलाड़ी के रूप में विकसित करेगी और क्रीड़ा सचिव डॉ0 प्रभाकर पांडेय, बास्केटबॉल कोच शोभित दीक्षित ने भी सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामना दी।