
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर आज के बदलते परिवेश में शिक्षा विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 रश्मि गोरे ने अपने आशीर्वचन से करते हुए कहा कि आज दी गई शिक्षा विद्यार्थियों के कल का निर्माण करती है और समाज को विकास की ओर अग्रसित करने हेतु आधार प्रदान करती है। कार्यक्रम संयोजिका डॉ0 रत्नर्त्तु: मिश्रा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कि शिक्षा समाज की सार्वभौमिक आवश्यकता है। आज के समय में विद्यार्थियों को समाज की वर्तमान जरूरतों को समझना चाहिए और ऐसी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए जो इन जरूरत को पूरा कर सके। ऐसा करने पर ही वे समाज के उत्पादक तथा सुसमायोजित नागरिक बन सकेंगे। इस अवसर पर हर्षिता, शिवांगी, दिव्यांशी, प्रीति, अमित, अर्श, नैंसी, ज्योति, मधु, अंजलि आदि विद्यार्थियों ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन शिवानी तथा देवांश ने किया। इस अवसर पर डॉ0 बद्री नारायण मिश्रा, प्रिया तिवारी डॉ0 स्नेहा पांडे, डॉ0 कल्पना आदि उपस्थित रहे।