
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजा रोहण किया। इसके उपरान्त राष्ट्रगान गाया गया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को सम्मनित किया, इसके साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ऑटो चालक राकेश कुमार सोनी को गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि बनाने के साथ-साथ उनके परिजनों को भी सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें नरसी मेहता के भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिये, जो पीड़ परायी जाणे रे, पर दुःखे उपकार करे तो ये, मन अभियान न आणे रे” को अपने मन वचन व कर्म में आत्मसात करना चाहिये। भारत में आज रूल ऑफ ला हैं, एक मजबूत संविधान हैं, जिसमें सबको बराबर के अधिकार दिये गये हैं। आजादी की लड़ाई में जान न्योछावर करने वाले वीर सेनानियों व उनके परिजनों को मैं हाथ जोड़कर नमन करता हूँ। हम सब मिल कर संकल्प लेते हैं की भारत की एकता व अखंडता व बन्धुत्व को अक्षुण्ण बनाये रखेंगे। अन्त में मैं अपनी टीम के साथियों, समस्त कानपुर नगर वासियों व स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के परिजनों नमन करता हूँ। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगो को भारतीय गणतंत्र का संकल्प दिलाया जिसके अन्तर्गत “हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं”। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन की परेड में शिरकत किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (नगर) डाॅ0 राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अपर जिलाधिकारी (ना0/आ0) समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।