
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। महाराजपुर पुलिस ने मंगलवार देर रात 25000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है मुठभेड़ में दरोगा पवन कुमार मिश्रा को गोली छूते हुए निकल गई। जिससे वह बाल बाल बच गए।
बताया जाता है कि सरसौल स्टेशन पुल के नीचे मंगलवार देर रात महाराजपुर पुलिस का आमना-सामना हो गया। मुठभेड़ के दौरान माजिद ने पुलिस पर गोली चला दी। गोली दरोगा पवन कुमार मिश्रा की बुलेट प्रूफ जैकेट को छूते हुए निकल गई। जवाबी कार्रवाई में माजिद के दाएं पैर पर गोली लगी। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस को आरोपी माजिद के पास से एक पिकअप, एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया पकड़ा गया आरोपी फतेहपुर निवासी माजिद पर गोंवध, पशु चोरी के कई मामले दर्ज है।