
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। अनवरगंज पुलिस ने बुधवार देर को साहब लारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करने के बाद जेल भेज दिया।
रजवी रोड निवासी मोहम्मद राशिद, शारिक व शाहिद की अनवरगंज क्षेत्र के फूलवाली गली में कपड़े की दुकान है। पीड़ित ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे वहां अनवर अपने चार-पांच साथियों के साथ दुकान में आया और गाली गलौज करने लगा। जब उन लोगों ने विरोध किया तो आरोपी अपने साथियों के साथ दुकान में हम मारपीट करने लगा और दुकान में लगे सीसी कैमरा को तोड़ दिया। पीड़ित के भाई हसन ने पूछा तो आरोपी सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पीड़ित ने अनवरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को जांच में घटना पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली। उस फुटेज में आरोपी दुकानदार को फ़ोन पर धमकी देते हुए अपने साथियों के साथ दिखाई दिए। अनवरगंज पुलिस ने बुधवार देर रात आरोपी साहब लारी व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कि गिरफ्तारी का पता चलते ही सपा के कई बड़े नेताओं का अनवरगंज थाने के बाहर भीड़ लग गई। देर रात तक पुलिस से कई लोग तोड़ करते रहे। जब मामला सोशल मीडिया पर चलने लगा। तब जाकर पुलिस हरकत में आई। इसके पुलिस देर रात मुकदमे में धाराएं बढ़ाने के बाद आरोपी साहब लारी और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जानकारी दी कि साहब लारी पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।