
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। फजलगंज पुलिस ने बुधवार देर रात वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया। गुमटी नंबर पांच चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार रात वह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी घर पर है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी के घर दबिश दी और उसे दबोच लिया। पुलिस उसे थाने ले आई। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शिवम शर्मा फजलगंज थाना क्षेत्र के नसीमाबाद के गायत्री भवन हाता का निवासी है।