
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। सेन पश्चिम पारा पुलिस ने बुधवार देर रात पशु चोरी करने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सेन पश्चिम पारा कोतवाल में बताया कि बुधवार रात पशु चोरी करने वाले दो आरोपित बिल्हौर निवासी राजेंद्र गौतम से मुठभेड़ हुई थी। गोली लगने के बाद पुलिस ने राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया वहीं उसके साथी जीतू निवासी कल्याणपुर को दौड़कर पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पशु क्रूरता, गोंवध और भैंस चोरी के करने के 13 मुकदमे दर्ज है।