
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। महाकुंभ से लौटते वक्त सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई दो लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। राजस्थान के केलवाड़ा के बारां गांव के पदम राठौर अपने परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ नहाने गए थे। वापस लौटते वक्त महाराजपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार सवार आशा राठौर, सीताराम राठौर की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। 14 वर्षीय तनुप्रिया शर्मा, शकुन राठौर घायल हो गई। सभी को सरसौल सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने आशा राठौर को मृत घोषित कर दिया। तनुप्रिया और शकुन की हालत गंभीर है। दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डाँक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।