
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। कानपुर में ट्रेन से गिरकर एक युवक की जान चली गई। युवक एटा से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए निकला था। युवक के परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उसकी शिनाख्त की।
एटा जिले के निथौली कला थाना क्षेत्र के नगला खिल्ली गांव निवासी किसान लल्लू सिंह का पुत्र अनिल कुमार 28 वर्ष प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। परिवार में मां व दो भाई है। भाई धीरज ने बताया कि छोटा भाई अनिल मौजूदा समय में लेखपाल की तैयारी कर रहा था। वह बुधवार को घर से प्रयागराज में तैयारी करने के लिए निकला था। पहले वह महाकुंभ में स्नान करेगा बाद में तैयारी लग जाएगा। उसकी महाराजपुर में आईटीबीपी की परीक्षा थी। जिसके चलते वह कानपुर में रूका था। परीक्षा देने के बाद वह प्रयागराज ट्रेन से निकल रहा था। रावतपुर स्टेशन के पास वह ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र के पास मिले आधार कार्ड से जीआरपी में परिजनों मौत की जानकारी दी। बेटे की मौत की खबर मिलते परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे छात्र के परिवार ने शिनाख्त की। जीआरपी ने गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया