
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। सजेती पुलिस ने शुक्रवार को जुआ की फड़ पर दबिश दी। पुलिस को आता देख जुआरियों ने टीम पर फायरिंग कर दी। जिससे कोतवाल बाल बाल बच गए। पुलिस को मौके से करीब 2 लाख रुपये की नगदी, ताश के पत्ते व एक कार बरामद की।
सजेती कोतवाल कमलेश राय ने बताया कि बीते कई दिनों से क्षेत्र में जुआं चलने की सूचना मिल रही थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सजेती कोतवाल ने मय फोर्स के साथ यमुना नदी के किनारे हरदौली गांव के पास चल रहे जुआ की फड़ पर दबिश दी। पुलिस को आता देख कर जुआरियों ने टीम पर फायरिंग कर दी। जिससे सजेती कोतवाल कमलेश राय बाल बाल बच गये। पुलिस ने मौके से नौ जुआरियों को दबोच लिया। टीम को फड़ से करीब दो लाख रुपए नगद, ताश के 52 पत्ते,11 मोबाइल फोन और एक कार मिली। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए जुआरी हमीरपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की।