
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। अनवरगंज पुलिस में बीते कुछ दिनों पहले रंगदारी व जान से मारने की धमकी के मामले में गैंगस्टर साहब लारी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल दिया। वहीं मामले में अनवरगंज थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर सलीम बेग ऊर्फ पप्पू हावड़ा, उसका बेटा और कई अपराधी इलाके में खुले आम घूम रहे हैं।
रजवी रोड निवासी मोहम्मद राशिद, शारिक व शाहिद की अनवरगंज क्षेत्र के फूलवाली गली में कपड़े की दुकान है। पीड़ित ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे वहां अनवर अपने चार-पांच साथियों के साथ दुकान में आया और गाली गलौज करने लगा। जब उन लोगों ने विरोध किया तो आरोपी अपने साथियों के साथ दुकान में हम मारपीट करने लगा और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया। पीड़ित के भाई हसन ने पूछा तो आरोपी सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पीड़ित ने अनवरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को जांच में घटना पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली। उस फुटेज में आरोपी दुकानदार को फ़ोन पर धमकी देते हुए अपने साथियों के साथ दिखाई दिए। अनवरगंज पुलिस ने बुधवार देर रात आरोपी साहब लारी व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस की गिरफ्त से क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर सलीम बेग उर्फ पप्पू हावड़ा दूर है। वह इलाके में खुले आम घूम रहा है। लोगों का आरोप है कि पप्पू हावड़ा का बेटा भी दबंग है। इन लोगों से इलाके के लोगों में भय है। आखिर अनवरगंज पुलिस इन अपराधियों पर क्यों मेहरबान है। पुलिस कब इन अपराधियों को गिरफ्तार करेगी।