
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। छावनी पुलिस ने सोमवार को व्यापारी से वसूली करने के मामले में दो पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर है।
छावनी थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि कुछ महीने पहले व्यापारी विमल यादव का जुआं खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। वह वीडियो हरवंशमोहाल निवासी सोनू घोसी उर्फ मोहम्मद आलम और उसका साथी फीलखाना निवासी फैजान हैदर नकवी ने वीडियो बनाकर वायरल किया था। दोनों आरोपी खुद को पत्रकार बताते हैं। वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर आरोपियों ने कई बार व्यापारी से वसूली की। इससे परेशान होकर व्यापारी ने छावनी थाने में शिकायत की। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को शिव नारायण टंडन सेतु के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। छावनी कोतवाल ने बताया कि आरोपित सोनू घोसी हरबंस मोहाल थाने का हिस्ट्रीशीटर है उसके खिलाफ डकैती, हत्या के प्रायस, बलवा व गुंडा एक्ट में 14 मुकदमे दर्ज हैं।