
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के जी0एस0वी0 केन्द्रीय पुस्तकालय में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती प्रतिमा का अनावरण विश्वविद्यालय के कुलपति मा0 प्रो0 विनय कुमार पाठक, कुलसचिव डाॅ0 अनिल कुमार यादव तथा पुस्तकालयाध्यक्ष डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं उपपुस्तकालयाध्यक्ष डाॅ0 श्वेता पाण्डेय द्वारा किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसमें संगीत कला के छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात कुलपति मा0 प्रो0 विनय कुमार पाठक, कुलसचिव डाॅ0 अनिल कुमार यादव तथा पुस्तकालयाध्यक्ष डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं उपपुस्तकालयाध्यक्ष डाॅ0 श्वेता पाण्डेय द्वारा सरस्वती जी पूजा की गई। इसके बाद विश्वविद्यालय के सूचना प्रौधोगिकी विभाग, बी0 टेक के छात्र राम जी पाल की पुस्तक के साथ ही साथ विश्वविद्यालय के संगीत कला के पूर्व छात्र श्री सचिन सागर (उपनिरीक्षक, उ0प्र0पुलिस) की पुस्तक संगीत चक्रावली का विमोचन मा0 कुलपति जी द्वारा किया गया। पुस्तकालय ने अपना प्रथम न्यूज लेटर ‘‘उद्घोष‘‘ जारी किया गया। जो पुस्तकालय के इंटर्न छात्राएं सुश्री आकांक्षा, नेहा पाल, कोमल यादव, श्वेता, तृषा के द्वारा तैयार किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संकाय के शिक्षक/शिक्षिका एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।