सहारा न्यूज टुडे सुनील तिवारी
कानपुर नगर। कानपुर एसटीएफ की यूनिट ने इनामी गौतस्कर को अरौल बिल्हौर के टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रतापगढ़ जिले से वंचित चल रहा था। उस पर पाचस हजार का इनाम भी घोषित था। एसटीएफ ने आरोपित को पकड़ने के बाद प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना की पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
कानपुर यूनिट के एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि पटैला जौनपुर निवासी मोहम्मद तालिब गौतस्कर है। वह अरोल के टोल प्लाजा के पास खड़ा है और किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा है। इस पर एसटीएफ ने टीम के साथ भविष्य देखें मौके से आरोपित को दबोच लिया। एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि आरोपित पर पहले से प्रतापगढ़ जिले समेत अन्य जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं।



