
सहारा न्यूज टुडे सुनील तिवारी
कानपुर नगर। रावतपुर में एक युवक ने शादी की सालगिरह के दिन जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे अस्पताल ले गए। वह डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रावतपुर के गणेश नगर निवासी मयंक गुप्ता बस चालक थे। घर पर पत्नी वह दो बेटियां हैं। पत्नी ने बताया घर पर सब कुछ ठीक चल रहा था। 3 फरवरी को शादी की सालगिरह थी। शाम को मयंक के साथ पूरा परिवार बाहर घूमने जाने के लिए तैयार था। लेकिन मयंक शाम को नशे में घर पहुंचे। यह देखकर पत्नी गुस्से में लाल हो गई। दोनों में विवाद होने लगा। मयंक झगड़े के बाद कमरे में चले गए। मयंक ने कमरे में जाकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उसकी हालत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। कुछ देर बाद पत्नी कमरे में गई तो उसने देखा कि मयंक जमीन ने पड़ा था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। यह देखकर पत्नी घबरा गई और मयंक को हैलट लेकर पहुंची। वहां डॉक्टरों ने मैं उनका मृत घोषित कर दिया। मयंक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।