
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की स्थापना 09 फरवरी 1966 को हुई थी इस माह में विश्वविद्यालय अपना स्थापना दिवस सप्ताह मना रहा है। इस उपलक्ष्य में मा0 कुलपति जी के कुशल मार्गदर्शन में आज स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग में प्रयोगशाला रखरखाव तथा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें विभाग में अध्ययनरत गंगा, यमुना, सरस्वती तथा गोदावरी टीम के छात्रों ने बढ चढकर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका विभाग की असिस्टेंट प्रो0 डॉ0 अनुप्रिया कपूर एवं श्री अजय कुमार सिंह द्वारा निभायी गयी। जिसमें टीम यमुना के छात्र उदित आनंद, गौरव मिश्रा, चंदन सिंह, ज्योति सिंह तथा निशा गुप्ता की टीम विजयी रही। कार्यक्रम का संयोजन डॉ0 पल्लवी तिवारी, असि0 प्रोफेसर द्वारा किया गया तथा संचालन एम0 फार्म की छात्र शालिनी एवं प्रकाश द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग की निदेशिका डॉ0 शशि किरन मिश्रा द्वारा किया गया।इस अवसर पर विभाग के शिक्षकगण, कार्मिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।