सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी श्री विशाख जी की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बिरहाना रोड के सौंदर्यीकरण के संबंध में बिरहाना रोड के सर्राफा एसोसिएशन के प्रतिनिधियों एवं बिराना रोड स्थित अन्य विभिन्न दुकानदारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक के दौरान पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिरहाना रोड में सौंदर्यीकरण के दृष्टि से प्रस्तावित कार्यो का डैमो दिखाया गया जिसको कराने के बाद समस्त दुकानों की फसाड एक रूप में होगी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त संबंधित अधिकारियों एवं बिरहाना रोड के समस्त दुकादारो को निम्न निर्देश दिएं।
समस्त बिरहाना रोड के दोनों ओर पाथवे का अतिक्रमण मुक्त कराते हुए दोनों ओर एक रुकता, एक कलर की फसाड पेंटिंग कराई जाएगी।
बिरहाना रोड के अवस्थित बिजली के तारो की शिफ्टिंग कराते हुए या अंडर ग्राउण्ड करते हुए दीवारों तथा पिलरों पर आभूषण तथा अन्य कलाओं की फसाड पेंटिंग पर फोकस लाइटिंग की जाएगी।
फसाड पेंटिंग के साथ-साथ फुटपाथ में अव्यवस्थित रूप में लगाए हुए बैनर, होर्डिंग इत्यादि एवं अतिक्रमण को भी हटाकर फुटपाथ यात्रियों के लिए छोड़ना होगा। बिरहाना रोड की समस्त दुकानों पर एक सिंगल कलर कोड में पेंटिंग एवं एक रूप में साइन बोर्ड लगाया जायेगा। जिससे बिरहाना रोड की सुंदरता में चार चांद लगेगा।
उक्त कराए जाने वाले कार्यों के संबंध में समस्त उपस्थित सर्राफा एसोसिएशन तथा दुकानदारों द्वारा पूर्ण रूप से अपनी सहमति प्रदान की गई।
अपर आयुक्त नगर निगम, अपर जिलाधिकारी नगर, अवर अभियंता केडीए,जोनल अधिकारी नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा कल स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। प्रस्तावित कार्य कल से ही नगर निगम, कानपुर विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा व्यापारी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रारंभ करेंगे। जिसके उपरांत सर्व सहमति से एक दुकान को डेमो के रूप में विकसित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ० राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी समेत व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।