
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। सजेती पुलिस ने मंगलवार देर रात एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। सजेती कोतवाल कमलेश राय ने बताया कि मंगलवार की रात आनूपुर मोड़ से बरीपाल की जाने वाली सड़क पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस को उसके पास से एक तमंचा, पांच जिंदा कारतूस, लोहे की राड व एक कार मिली। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त चोरी व लूट की योजना बना रहा था।