
सहारा न्यूज टुडे सुनील तिवारी
कानपुर नगर। सचेडी थाना क्षेत्र के भौती खेड़ा गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची सचेडी पुलिस, डाॅग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या में उसके करीबी ने की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भौती खेड़ा गांव में गुरुवार सुबह बाल गोविन्द का शव उसके कमरे में मिला। शव मिलने पर गांव में अफरातफरी मच गई। इस बीच किसी ने पुलिस को शव मिलने की सूचना। जानकारी होते सचेडी पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ करने लगी। युवक के सिर पर वार किया गया है। उसके सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार किया गया है। जिससे उसकी हत्या कर दी गई। युवक के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। वह मूल रूप से औरैया का रहने वाला था। वह पिछले एक साल से अपनी ससुराल भौंती खेड़ा में परिवार के साथ रहता था और मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या में किसी करीबी का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।