
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। चमनगंज में शुक्रवार दोपहर एक पुरानी बिल्डिंग में आग लग गई। आज की लपटों को देखकर अफरातफरी मच गई। आग को बढ़ता देख कर बिल्डिंग में रहने वाले लोग घबरा गये और परिवार के साथ भागने लगे। आग की सूचना पर कर्नलगंज फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर। काबू पाया।
चमनगंज थाना क्षेत्र के घड़ी वाली मस्जिद के पास मोहम्मद अली पार्क के पास एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिनी कंट्रोल रूम पर मिली थी। आग की जानकारी पर कर्नलगंज फायर स्टेशन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा। साथ ही आग पर काबू पाया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी सुरक्षित है।