
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने प्राथमिक विद्यालय, वाजिदपुर (कम्पोजिट) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने बच्चों से उनके नाम, विद्यालय में मिल रहे भोजन व ब्लैक बोर्ड पर घटाने के सवाल पूछे। उन्होंने यह भी पूछा कि अध्यापक समय से स्कूल आते हैं या नहीं, अध्यापक कैसा पढाते हैं व उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हैं। इस पर बच्चों ने जिलाधिकारी को बताया कि विद्यालय में शुद्ध पीने के पानी की समस्या हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने विद्यालय के 136 बच्चों व अध्यापकों के पीने हेतु शुद्ध जल की व्यवस्था हेतु आज ही आर0ओ0 लगवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये। इसके अलावा अध्यापकों ने भी निकट ही चमड़ा उद्योग में निर्मित कच्चे चमड़े से दुर्गन्ध आने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने इस समस्या के निराकरण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये।