
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। सीएसजेएमयू स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा आदरणीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर वार्षिक समारोह
‘मिस्टिका’ का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारंभ आयुर्वेदाचार्य डॉ0 वंदना पाठक, प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उद्यमी मनोज गुप्ता निदेशक प्रो0 सुधांशु पाण्ड्या, कुलसचिव अनिल कुमार यादव प्रो0 अंशु यादव, प्रो0 नीरज सिंह, डॉ0 अपर्णा कटियार, वारशी सिंह, डॉ0 सुधांशु राय एवं डॉ0 विवेक सचान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ0 वंदना पाठक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रबंधन के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यधिक आवश्यक है और छात्र-छात्राओं में रचनात्मक सृजनात्मक एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। इस अवसर पर डॉक्टर वंदना पाठक ने विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं अन्य के द्वारा लगाई गई स्टॉल एवं प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि सांस्कृतिक और अकादमिक कार्यक्रमों का सामंजस्य विद्यार्थियों के जीवन में खुशियों का संचार करता है और तनाव में कमी लाता है। विशिष्ट अतिथि एम के यू लिमिटेड के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा आज उद्योग और अकादमिक का एक दूसरे से जुड़ाव अत्यंत आवश्यक है और इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार विद्यार्थी तैयार होने चाहिए। निदेशक प्रो0 सुधांशु पाण्ड्या ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम विद्यार्थी को बहुआयामी बनाएं। कुलसचिव अनिल कुमार यादव ने इस तरह के कार्यक्रमों को अन्य विभागों में करने को भी प्रेरित किया। मुख्य संयोजक डॉ0 वारशी सिंह ने कार्यक्रम की रुपरेखा बताई और कहा कि कानपुर के 10 से अधिक मैनेजमेंट कॉलेज के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रो0 अंशु यादव ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तो वही प्रो0 नीरज सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। डॉ0 सुधांशु राय ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने से उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है जो उनके विकास में सबसे महत्वपूर्ण तत्व है। संयोजक डॉ0 अर्पणा कटियार ने कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि कल दिनांक 7 फरवरी को भी विभिन्न
प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी l
डॉ0 विवेक सचान ने कहा कि काफी वर्षों के बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। डॉ0 चारु खान ने कहा कि मैनेजमेंट कॉलेज के द्वारा अत्यंत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 गौरी सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ0 चारु खान, डॉ0 प्रभात द्विवेदी, डॉ0 मृदुलेश सिंह, डॉ0 सुधीर वर्मा, डॉ0 सचिन शर्मा, डॉ0 प्रशांत त्रिवेदी, डॉ0 मनोज कुमार, डॉ0 संजीव कुमार, डॉ0 प्रकाश, डॉ0 राहुल, डॉ0 मोहित आहूजा, डॉ0 प्रवीण अग्रवाल, डॉ0 मानसी, डॉ0 सोनम गुप्ता, डॉ0 पल्लवी, शाहिद विभिन्न मैनेजमेंट कॉलेज के शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।