सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना प्लेटफार्म नंबर सात की है। युवक परिवार के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहा था।
झारखंड निवासी सूरज यादव परिवार के साथ रहता था। पत्नी शोभा ने बताया कि वह पारिवारिक शादी में कानपुर आए हुए थे। शुक्रवार को सूरज परिवार के साथ झारखंड जाने के लिए कानपुर सेंट्रल पहुंचे। स्टेशन पर किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद सूरज ने लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। यह देखकर परिवार दंग रह गया। सूरज का शव देखकर परिजन बेहाल हो गएं और प्लेटफार्म पर खड़े लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी का फोर्स मौके पर पहुंचा और परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



