
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। किदवई नगर में शुक्रवार को कोचिंग पढ़कर घर लौट रही छात्रा का शोहदों ने बीच सड़क पर हाथ पकड़ लिया। इतना ही नहीं शोहदों ने छात्रा से अश्लीलता भी की। छात्रा किसी तरह शोहदों की चंगुल से भाग कर घर पहुंची और उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी। गुस्से में छात्रा का भाई शोहदे के घर पहुंचा तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे उसके सिर पर चोट लग गई। पीड़ित ने किदवई नगर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बारादेवी निवासी छात्रा ने बताया कि वह बीती पांच फरवरी की शाम को कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी। तभी किदवई नगर की लाजवाब वाली गली में चार पांच लड़के खड़े थे। इस बीच एक युवक आया और उसने छात्रा का हाथ पकड़ लिया। छात्रा ने विरोध किया तो शोहदा अश्लीलता करने लगा। छात्रा किसी तरह वहां से भाग कर घर पहुंची और उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी तन्नू सिंह और अनुज निषाद समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।