
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। अनवरगंज पुलिस ने युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। आरोप है कि युवक ने पहले युवती से दोस्ती की, फिर उसका भरोसा जीत कर उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर उसका अश्लील वीडियो की बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवती ने आरोपी के खिलाफ अनवरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अनवरगंज के बांस मंडी निवासी युवती ने बताया कि चमनगंज के एशियन स्कूल के पास रहने वाले वलीद अंसारी की दोस्ती थी। वलीद ने दोस्ती का फायदा उठाकर अपने पास बुला लिया। आरोप है कि वलीद ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया उसके साथ गंदा काम किया। आरोपी ने पीड़िता का फोटो व वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी पीड़िता से जबरन संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। जब युवती ने विरोध किया तो उसने सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता को जानकारी होने पर उसने परिवार को जानकारी दी। परिजनों ने अनवरगंज थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन पीड़िता का आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी खुलेआम घूम रहा है। मोहल्ले में लोगों को फोटो व वीडियो दिखा कर बदनाम कर रहा है। जिससे पीड़िता व उसका परिवार घर से बाहर नहीं निकल रहा है।