
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश जनपद कानपुर महानगर पुलिस कमिश्नर रेट शब-ए-बारात के मद्देनजर पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें शहर के मुस्लिम समुदाय के दोनों वर्गों (शिया एवं सुन्नी) के प्रतिनिधियों, उलेमा, शहर-ए-काजी एवं कार्यक्रम आयोजकों सहित पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर श्री हरीश चन्दर, अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री श्रवण कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार, पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। शब-ए-बारात के अवसर पर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कानपुर पुलिस कमिश्नर रेट पुलिस द्वारा समस्त शहर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे त्योहार को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराया जा सके।